हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। महावन के सम्मिलित प्राथमिक विद्यालय में कक्षा एक की छत का प्लास्टर गिर गया। जिससे स्कूल में अफरा तफरी मच गई। गनीमत यह रही कि स्कूल में बच्चे नहीं थे, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। इस समय किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। बता दें कि हादसा शुक्रवार की देर रात को हुआ। शनिवार को जब स्कूल प्रशासन स्कूल में पहुंचा तो मामले का पता चला। स्कूल में कमरे की छत का प्लास्टर गिरा हुआ मिला। कमरे में रखी कुर्सी भी क्षतिग्रस्त हो गई। कार्यवाहक प्रधानाध्यापक गिर्राज प्रसाद ने कहा कि सुबह स्कूल पहुंचे। कमरों की सफाई कराने के लिए स्कूल के कमरों को खोला गया तो कक्षा एक के कमरे की छत का प्लास्टर नीचे पड़ा दिखाई दिया। इसे देखकर प्रधानाध्यापक के होश उड़ गए। उन्होंने कक्षा एक के बच्चों को उस कमरे में बैठने नहीं दिया। उन्होंने एक कमरे में दो कक्षाओं को बैठा दिया, लेकिन दोनों कक्षाओं के बच्चे अधिक होने से बैठने में दिक्कत होने लगी। स्कूल प्रधानाध्यापक गिर्राज प्रसाद ने कहा कि स्कूल निमार्ण में घटिया सामग्री लगने से छत का प्लास्टर गिरा है। इसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि संबंधित अधिकारियों को भी अवगत कराया गया है, लेकिन कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है।
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes