हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। जिला अस्पताल में तैनात फिजियोथेरेपी के चिकित्सक पर कई स्थानों का अतिरिक्त प्रभार है। ऐसे में वह नियमित रूप से जिला अस्पताल में सेवा नहीं दे पा रहे हैं।इस कारण यहां आने वाले मरीजों को फिजियोथेरेपी का बेहतर लाभ नहीं मिल पा रहा है। प्रतिदिन 20 से 25 मरीज आ रहे हैं। अस्पताल परिसर में बने फिजियोथेरेपी कक्ष में दोपहर 12.10 बजे तक चिकित्सक नहीं आए थे। कक्ष में डायथर्मी व टेंस मशीन लगी हुई है। इसके जरिए रोगियों की फिजियोथेरेपी की जाती है। जिससे उनके शरीर में होने वाला पुराना दर्द इससे दूर किया जाता है सबसे ज्यादा सर्दी में मांसपेशियाें के रोगी अपनी समस्या लेकर आ रहे हैं, लेकिन चिकित्सक नहीं बैठने से वह वापस लौट रहे थे।
चिकित्सकों का कहना है कि फिजियोथेरेपी उन रोगियों के लिए फायदेमंद है, जिन्हें जोड़ों का दर्द, लकवा, कमर दर्द, नसों का खिंचाव होता है। इसके अलावा हड्डी का ऑपरेशन करने के बाद जिनके हाथ व पैर व अंगुली टेढ़ी हो जाती हैं। उन्हें फिजियोथेरेपी के माध्यम से ठीक कर दिया जाता है।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes