हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। वृंदावन के किशोरपुरा बस्ती में पिछले तीन दिनों से विद्युत आपूर्ति ठप होने से लोगों का धैर्य सोमवार को जवाब दे गया। लोगों ने विद्यापीठ चौराहा के समीप मार्ग पर सफाई की गाड़ी लगाकर विद्युत निगम के अधिकारियों के विरोध में प्रदर्शन किया। पुलिसकर्मियों के मौके पर पहुंचने पर लोग शांत हुए। वहीं विद्युत अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है। किशोरपुरा बस्ती के लोग बिजली न आने की समस्या को लेकर सड़कों पर आ गए। विद्युत निगम के विरोध में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। बुजुर्ग महिला शीला ने बताया कि पिछले तीन दिनों से उनके मोहल्ले में बिजली नहीं आ रही है। अघोषित विद्युत कटौती के कारण पेयजल आपूर्ति भी नहीं मिल पा रही है। जहां पेयजल संकट से लोग जूझ रहे हैं। वहीं रात में अंधकार के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भाजपा नेता रवि चार्ली एवं जीतेंद्र ने कहा कि बस्ती में बिजली की सर्वाधिक कटौती की जाती है, जबकि आसपास के क्षेत्र की बिजली आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि बस्ती की बिजली बंद की गई तो वह बिजली घर पर पहुंचकर आंदोलन करेंगे। प्रदर्शन करने वालों में जय, ऋषि, निर्मल, गुंजन, चंचल, कृष्णा, शिखा, सोनिया, जॉनी, अंजु, रजनी, मानवेंद्र, जिम्मी आदि मौजूद रहे।
7455095736
