हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। गर्मी का सीधा असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। गर्मी बढ़ते ही अस्पताल में मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है। अस्पताल में चाहे दवा वितरण काउंटर हो या फिर डाॅक्टर का कक्ष, सभी जगह भीड़ बढ़ने से मरीजों को इलाज कराने में परेशानी उठानी पड़ रही है। जिला अस्पताल में पेट में दर्द, डायरिया और सांस संंबंधी रोगी अधिक आ रहे हैं। जिला अस्पताल की सामान्य दिनों में ओपीडी 1250 के करीब रहती है। दो सप्ताह से लगातार बढ़ रही गर्मी में ओपीडी प्रतिदिन 1300 से अधिक पहुंच रही है। बुधवार को भी ओपीडी लगभग 1340 रही। बाल रोग विभाग की ओपीडी में 122 बाल मरीज पहुंचे। इनमें अधिकांश बच्चे डायरिया और पेट दर्द की समस्या से पीड़ित थे। करीब 15 बच्चों में सांस लेने जैसी दिक्कत थी। वहीं, चेस्ट फिजिशियन की ओपीडी में 135 पहुंचे। अधिकांश मरीजों को सांस फूलने की दिक्कत थी। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. एसपी शर्मा ने बताया कि उपचार के साथ ही अभिभावकों को बच्चों को धूप से बचाने के साथ ही पौष्टिक आहार खिलाने की सलाह दी जा रही है। चेस्ट फिजिशियन डॉ. रवि माहेश्वरी ने बताया कि तेज धूप में गर्म हवा चलने से प्रदूषण बढ़ जाता है ऐसे में लोगों को उपचार के साथ मास्क लगाने की सलाह दी जा रही है
7455095736

Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes