हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। कोसीकलां में नवीन गोयल प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री के मामले में केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो एवं आसूचना प्रकोष्ठ (सीएनबी) ने नगर के करीब 10 दवा विक्रेताओं को नोटिस जारी किए हैं। कुछ बिंदुओं पर सात दिन में जवाब मांगा है। नोटिस मिलते ही दवा विक्रेताओं में खलबली मच गई है। जानकारी के अनुसार पिछले दिनों मैन बाजार में सीएनबी की टीम ने छापा मारकर एक दवा विक्रेता को प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री के मामले में पकड़ लिया। आरोप था कि दवा विक्रेता अहमदाबाद की कंपनी से प्रतिबंधित दवा मंगाकर बिक्री कर रहा था। बताया जा रहा है कि टीम ने दवा बनाने वाली कंपनी के ऑफिस को अहमदाबाद में सील कर दिया। इस मामले में सीएनबी टीम ने अहमदाबाद में मामला दर्ज कराया। आरोपी दवा विक्रेता से मिले कागजातों के आधार पर जांच शुरू कर दी है। आरोपी दवा विक्रेता अहमदाबाद जेल में बंद है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सीएनबी के इंस्पेक्टर प्रवीन धुल के नेतृत्व में टीम कोसी पहुंची, जहां टीम ने पकड़े गए आरोपी से संबंधित फर्मों को चिन्हित कर नोटिस दिया है। जीएसटी से संबंधित दस्तावेज, 1 अप्रैल 2021 से एनडीपीएस दवाओं की खरीद/बिक्री रिकाॅर्ड, खरीद-फरोख्त बिल, खरीद आदेश आदि दस्तावेजों समेत सात दिन में दिल्ली कार्यालय में पेश होकर जवाब देने को कहा है। दवा विक्रेता दस्तावेजों को तैयार करने में जुट गए हैं। कोसीकलां नशीली दवाओं की मंडी के रूप में उभर रहा है। कई बार यूपी, हरियाणा, राजस्थान तथा दिल्ली की पुलिस टीमें यहां मेडिकल स्टोरों पर छापा मारकर नशीली दवाओं को पकड़ चुकी है। अब तक 10 से अधिक दवा विक्रेताओं को विभिन्न पुलिस टीम अपने साथ ले जा चुकी है। पंजाब पुलिस ने भी नशीली दवाओं के कारोबार के पर्दाफाश के बाद कोसी में मेडिकल स्टोरों पर कार्रवाई की थी।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
