हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा के श्री जी बाबा सरस्वती व्यवसायिक प्रशिक्षण महाविद्यालय में पेंटिंग तथा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय में विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित G-20 देशों की बैठक के संबंध में छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के लिए विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार कुछ थीम प्रस्तावित की गई थी जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने “नारी सशक्तिकरण”की थीम पर पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया तथा भारत के आर्थिक विकास में महिलाओं की भूमिका पर निबंध लेखन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ तेजपाल सिंह ने छात्र-छात्राओं को G-20 के बारे में अवगत कराया तथा प्राचार्य डॉ मधुबाला गर्ग ने सभी छात्र छात्राओं को महिलाओं की भूमिका आर्थिक विकास में क्या है इसके बारे में बताया।
महाविद्यालय के निर्णायक मंडल के द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान किशोर रघुवंशी B.S.C. तृतीय सेमेस्टर, द्वितीय स्थान गुनगुन शर्मा B.S.C. तृतीय सेमेस्टर, तृतीय स्थान चंचल B.COM.तृतीय सेमेस्टर। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान धर्मेंद्र पांडे B.S.C तृतीय सेमेस्टर,द्वितीय स्थान लक्ष्मी शर्मा B.COM तृतीय वर्ष ,तृतीय स्थान सरिता B.S.C तृतीय वर्ष को दिया गया। कार्यक्रम संयोजिका तथा महाविद्यालय की (वाणिज्य विभाग )प्रवक्ता स्नेह लता दीक्षित ने बताया विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए महाविद्यालय में कार्यक्रम होते रहते हैं। कार्यक्रम में डॉक्टर शिव नारायण शर्मा प्रवक्ता ( वाणिज्य विभाग), विनोद कुमार शर्मा प्रवक्ता (विज्ञान विभाग), श्रीकांत शर्मा प्रवक्ता (वाणिज्य विभाग), नीलम सिंह प्रवक्ता (विज्ञान विभाग), पूजा सारस्वत प्रवक्ता (विज्ञान विभाग )सुरेश शर्मा ,चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ईश्वरी पचौरी , रमेश दीक्षित आदि उपस्थित रहे।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
