हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर तैनात पीएसी के जवान ने खुद को गोली मार ली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पीएसी जवान ने ये आत्मघाती कदम क्यों उठाया, इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र के रांची बांगर इलाके में स्थित पीएसी के कैंप में मंगलवार को पीएसी कर्मी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस के अनुसार श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर तैनात पीएसी सुधीर मलिक 15वीं बटालियन पीएसी का जवान था। सुधीर मलिक ने पीएसी बैरक रांची बांगर में खुद को अपनी सरकारी रायफल से गोली मार ली। 5वीं बटालियन से जानकारी हुई है कि वह गौतम बुद्ध नगर के रहने वाले थे। एसपी सिटी डा. अरविंद कुमार ने बताया कि शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। मामले की जांच को थाना पुलिस को आदेशित किया है।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
