• Thu. Oct 30th, 2025

बिजली कटौती से मचा हाहाकार

ByVijay Singhal

Jul 24, 2024
Spread the love
हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। दिनभर की बिजली कटौती से परेशान उपभोक्ताओं का सब्र अंधेरा होते ही जवाब दे गया। गुस्साए लोगों ने कैंट बिजलीघर के सामने जाम लगा दिया। करीब डेढ़ घंटे तक मार्ग पर वाहनों का आवागमन प्रभावित रहा। गुस्साए लोगों ने निगम अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
दरअसल, मरम्मत कार्य के चलते मंगलवार को कैंट और बंगाली घाट फीडर पर शाम चार बजे तक शटडाउन लिया गया था लेकिन कैंट फीडर की बिजली आपूर्ति रात 10 बजे तक चालू नहीं हो पाई। इधर, घर में बच्चों को गर्मी से बिलखता देख लोगों के सब्र का बांध टूट गया। स्थानीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने फोन नहीं उठाए, तो गुस्साए लोग एक एक कर कैंट बिजली घर पहुंच गए। बिजली घर पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ में सदर बाजार, जनरल गंज, बाढ़पुर, कृष्णापुरी, नया नगला, झींगुरपुरा, बंगालीघाट, चौबिया पाड़ा, छत्ता बाजार, के लोग शामिल थे। बिजली घर पर जब कोई अधिकारी नहीं मिला, तो लोगों ने बिजलीघर के सामने ही जाम लगा दिया। करीब डेढ़ घंटे तक मार्ग पर वाहनों का आवागमन थमा रहा। जाम में रोडवेज की बसें समेत सैकड़ों वाहन फंसे रहे। जमकर हंगामा हुआ। जाम लगने की सूचना मिलते ही सदर बाजार पुलिस मौके पर पहुंच गई। एसएचओ सदर बाजार ने लोगों को समझा बुझाकर बमुश्किल जाम खुलवाया। प्रदर्शन के दौरान लोगों में निगम अधिकारियों के प्रति जबरदस्त नाराजगी थी। अधीक्षण अभियंता सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि बंगाली घाट पर लाइन में दो नए ब्रेकर लगाने का काम किया गया है। इस वजह से शटडाउन लिया गया था। काम पूरा होने के बाद बंगाली क्षेत्र की बिजली आपूर्ति शाम करीब साढ़े सात बजे चालू कर दी गई। जबकि कैंट फीडर पर लाइन की मरम्मत का कार्य किया गया है। इस वजह से शटडाउन लिया गया था। मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद देर रात सभी उपभोक्ताओं की आपूर्ति सुचारू कर दी गई। इस दौरान उपभोक्ताओं को औरंगाबाद फीडर से भी रोटेशन के अनुसार आपूर्ति प्रदान की गई थी।
7455095736
Vijay Singhal
Author: Vijay Singhal

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Reply

Your email address will not be published.