हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। उत्तर प्रदेश पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गो अनुसंधान संस्थान मथुरा के भैसज्य एवं विष विज्ञान विभाग द्वारा दिनांक १४ मार्च २०२४ को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा वित्त पोषित एससी एसपी उपघटक के अंतर्गत माननीय कुलपति महोदय प्रो अनिल कुमार श्रीवास्तव जी के मार्ग दर्शन में अनुसूचित जाति के लाभार्थियों के लिए वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में वैज्ञानिक तकनीक से घरेलू पशुओं की स्वास्थ्य एवं उत्पादकता में वृद्धि एवं निरोग पशु एवं उन्नत किसान हेतु घरेलू चिकित्सीय ज्ञान: एक आधुनिक पहल विषयों पर किसान भाई बहनों को जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में कुल ४० अनुसुचित जाति के पशुपालक भाइयों एवं बहनों को दो जागरूकता कार्यक्रमों में दवाओं , सैनिटाइज़ेशन किट, वैज्ञानिक साहित्य एवं मिनरल मिक्सचर का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के प्रमुख समन्वयक डा अतुल प्रकाश , प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष भैसज्य एवं विष विज्ञान विभाग एवं सह समन्वयक डा अमित शुक्ला सहायक आचार्य भैसज्य एवं विष विज्ञानविभाग तथा डा आलोक चौधरीं सहायक आचार्य मेडिसिन विभाग एवं पशुपालन विभाग मथुरा जनपद से डा नितिन यादव, डा धर्मेन्द्र कटेरिया, डा लोकेश शर्मा आदि उपस्थित रहें। कार्यक्रम में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा विपिनकुमार गर्ग की गरिमामयीं उपस्थिति से पशुपालकों की हौसला अफजाई हुई।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes