हिदुस्तान 24 टीबी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। वृंदावन में पानी गांव रोड पर स्थित कान्हा पशु आश्रय गोशाला में गोबर से आर्गेनिक खाद बनाने का संयंत्र लगाया गया है। जिसका उद्घाटन नगर आयुक्त अनुनय झा और अपर नगर आयुक्त क्रांतिशेखर सिंह ने किया। नगर आयुक्त ने बताया 61 लाख की लागत से गोशाला में गोबर से ऑर्गेनिक खाद बनाने वाले उपकरण का संचालन गाजियाबाद के रमेश चंद चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किया जाएगा।बताया कि उपकरणों के माध्यम से लगभग 25 टन गोबर को प्रतिदिन ऑर्गेनिक खाद में बदला जा सकता है। 1 टन ऑर्गेनिक खाद से नगर निगम मथुरा-वृंदावन को 312 रुपये की आय होगी। कान्हा पशु आश्रय गोशाला में लगभग-दो हजार नंदी और गोवंश मौजूद हैं। गोवंशों से लगभग 10-12 टन प्रतिदिन गोबर उत्सर्जित होगा। उन्होंने बताया कि कान्हा पशु आश्रय गोशाला से नगर निगम मथुरा-वृंदावन के क्षेत्र में रहने वाले किसानों को कम दामों में जैविक खाद प्राप्त होगी जो कि यूरिया/डीएपी की मूल्यों से काफी कम दामों में मिल पाएगी। आसपास की गोशालाओं से नगर निगम द्वारा गोबर की खरीद की जाएगी। अपर नगर आयुक्त क्रांतिशेखर सिंह, सहायक नगर आयुक्त लवकुश गुप्ता, कार्यालय प्रभारी श्रीगोपाल वशिष्ठ, मनमोहन पाठक, विजय कुमार वर्मा, सोनल पाठक, भरत राजपूत आदि थे।
7455095736
 
  Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes

 
 