• Wed. Feb 5th, 2025

मथुरा गिलट आभूषण व्यवसायी समिति में नए सदस्य बनाने का खुला रास्ता , नवीन उप स.मिति का गठन

ByVijay Singhal

Oct 28, 2023
Spread the love
हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। गिलट आभूषण व्यवसायी समिति रजि. मथुरा की कार्यकारिणी सभा की होटल शीतल रीजेंसी में हुई बैठक में नए सदस्य बनाने का निर्णय लेते हुएशशीकांत अग्रवाल विसावर वाले शिवचरन अग्रवाल आगरा वाले अनिल कुमार गर्ग महेश अग्रवाल घी कटरा राज कुमार अग्रवाल को संरक्षक सदस्य बनाया गया है। समिति के पदाधिकारी कार्यकारिणी द्वारा नवीन उप समिति का गठन किया गया जिसमें गुड्डू अग्रवाल दीपक सर्राफ बालकिशन अग्रवाल भगवान दास वार्ष्णेय नरेंद्र अग्रवाल ओमप्रकाश गोला अंकित अग्रवाल गुरु तरून अग्रवाल अजय बसंल मोहित साज सौरभ विसावर आकाश अग्रवाल राम कुमार विसावर आशीश गर्ग राम कुमार गोला संदीप अग्रवाल सौरभ बसंल अंकुर सिंघल कुश अग्रवाल कान्हा राज बसंल मनीष अग्रवाल म्रदुल अग्रवाल पलाश अग्रवाल को उपसमिति सदस्य बनाया गया जिनका कार्यकाल एक वर्ष के लिए रहेगा। सर्व सम्मति से आशीष गर्ग को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया।
बैठक में समिति के संरक्षक शिवचरन अग्रवाल व महामंत्री शंकर अग्रवाल द्वारा नव गठित उपसमिति सदस्यों का दुपट्टा पहना कर स्वागत किया गया।
समिति के कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल द्वारा प्रस्ताव रखा गया कि काफी संख्या में गिलट व्यवसायी समिति के आजीवन सदस्य बनना चहाते हैं पिछले लगभग चार वर्ष से कोई नये सदस्य भी नहीं बनाये गये हैं इसलिए नये सदस्य बनाये जायें ताकि सगंठन और अधिक मजबूत होगा। सभी सदस्यों ने तालियां बजा कर स्वागत किया अतः निर्णय लिया गया जो भी गिलट फर्म व्यवसायी समिति का सदस्य वनना चहाते हैं वह सदस्यता फार्म 1 नवम्वर से 20 नवम्बर 2023 तक राहुल नक्षत्र बिछिया नरेन्द्र अग्रवाल विवेक आभूषण भंडार शारदा कम्प्लेक्स मंडी रामदास आशीष गर्गअग्रवाल गिलट औरनामेंट होलीगेट भगवान दास वार्ष्णेय अन्नू पायल हालनगंज से प्राप्त कर सकते हैं तथा 30 नवम्बर तक फार्म भर कर जमा कर सकेंगे। बैठक में प्रमुख रूप से अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल सादाबाद वाले महामंत्री शंकर अग्रवाल कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल उपाध्यक्ष राहुल नक्षत्र सहमंत्री सुरेन्द्र चौधरी कार्यकारिणी सदस्य सुभाष अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
7455095736
Vijay Singhal
Author: Vijay Singhal

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Reply

Your email address will not be published.