• Sat. Nov 1st, 2025

वन स्टॉप शॉपिंग अनुभव प्रदर्शनी मायरा का सांसद हेमा मालिनी ने किया उद्धाटन

ByVijay Singhal

Jul 22, 2024
Spread the love
हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। रोटरी जैस्मिन ने महिला उधमियों को प्रोत्साहित करते हुए त्योहार के अवसर पर ख़रीदारी को सुगम बनाने के लिए वन स्टॉप शॉपिंग अनुभव प्रदर्शनी का मायरा नाम के नाम से आयोजन किया । जैस्मिन की सदस्यों के अलावा स्थानीय होटल में आयोजित इस प्रदर्शनी में दिल्ली जयपुर लखनऊ गुडगाँव फ़िरोज़ाबाद आगरा आदि शहरों के भी स्टाल्स लगाये गये । मुख्य अतिथि सांसद हेमा मालिनी और विशिष्ट अतिथि मीरा मित्तल ने दीप प्रज्ज्वलन कर इसका शुभारंभ किया । जैस्मिन की अध्यक्ष गौरी मित्तल ने बताया कि मथुरा में महिला उधमियों की बड़ती संख्या और उनके काम के प्रति जुनून ने उन्हें इस आयोजन की प्रेरणा दी ।
चार्टर प्रेसिडेंट ऋतु जिंदल ने आयोजन को सफल बनाने में चार्टर सेक्रेटरी पूजा अग्रवाल के साथ मिलकर कड़ी मेहनत की। प्रदर्शनी के कॉर्डिनेटर नीतू बंसल और स्मिता अरोड़ा ने सभी का स्वागत किया । कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष रुचि अग्रवाल सेक्ट्री कृष्णांगी अग्रवाल कोमल अग्रवाल निकिता तायल ऋचा अग्रवाल करिश्मा बेरीवाल शिखा अग्रवाल तनहा अग्रवाल श्रुति गोयल पूजा गोयल डॉ आरती गुप्ता डॉ प्रीति गोयल आदि उपस्थित रहे । मायरा में विशिष्ट अतिथि आई एफ़ एस ऑफिसर श्वेता बंसल श्रीमती अलका उपमन्यु स्पेशल डीजीसी पॉस्को कोर्ट प्रसिद्ध रिडियोलॉजिस्ट डॉ रूपा गोपाल और रोटरी की प्रथम महिला रुचि अग्रवाल ने सभी के प्रयासों की सराहना की ।
7455095736
Vijay Singhal
Author: Vijay Singhal

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Reply

Your email address will not be published.