• Mon. Oct 27th, 2025

बाल दिवस पर विधायक श्रीकांत शर्मा ने बच्चों के साथ रोचक खेलों का उठाया आनंद

ByVijay Singhal

Nov 15, 2024
Spread the love
हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा । बाल दिवस के अवसर पर कान्हा माखन  पब्लिक स्कूल सरस्वती कुंड में एक विशेष बाल मेले का आयोजन किया गया। इस मेले का मुख्य उद्देश्य बच्चों को व्यापार और उद्यमिता से संबंधित चुनौतियों और अनुभवों से अवगत कराना था। मेले का उद्घाटन मथुरा-वृंदावन विधायक विधायक श्री कांत शर्मा एवं विद्यालय के प्राचार्य  प्रमोद शर्मा  द्वारा किया गया, जिन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए इस तरह के आयोजनों के महत्व पर प्रकाश डाला। मेले में विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाए गए, जिन्हें बच्चों ने स्वयं तैयार किया और उनका संचालन भी किया। भाजपा मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा ने बताया विधायक श्रीकांत शर्मा ने  बच्चों तथा शिक्षकों को प्रोत्साहित किया और कहा कि पढ़ाई के साथ बच्चों के विकास में मनोरंजन का भी काफी महत्व है. इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों को ऊर्जावान बनाते हैं. वही मीडिया श्याम ने बताया बाल दिवस उत्सव कार्यक्रम में  इन स्टॉलों पर खाद्य पदार्थ, हस्तकला की वस्तुएं, और खेलकूद से संबंधित सामग्री उपलब्ध थी। प्रत्येक बच्चे ने अपनी रचनात्मकता का उपयोग कर स्टॉल को आकर्षक बनाने का प्रयास किया और ग्राहक बनाने की कला सीखी। इस आयोजन में बच्चों ने बिक्री, विपणन, और ग्राहक सेवा के महत्वपूर्ण पहलुओं का अनुभव प्राप्त किया। विद्यालय के शिक्षकगण और अभिभावकों ने बच्चों के प्रयासों की सराहना की और उनके उत्साह को बढ़ाया। इस तरह के आयोजन से बच्चों में आत्मनिर्भरता, आत्मविश्वास और नेतृत्व कौशल का विकास होता है। कान्हा माखन  पब्लिक स्कूल के इस प्रयास ने बच्चों के व्यावहारिक ज्ञान और उनके व्यक्तित्व के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
7455095736
Vijay Singhal
Author: Vijay Singhal

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Reply

Your email address will not be published.