हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। वृंदावन में हाईपावर्ड कमेटी के अध्यक्ष सहित डीएम, एसएसपी और अन्य अधिकारियों ने ठाकुर श्री बांकेबिहारी मंदिर में राजभोग आरती के बाद सफाई की। जगमोहन की सफाई करते हुए अध्यक्ष ने पानी डाला तो डीएम और एसएसपी ने वाइपर से सफाई की। उनके साथ अन्य अधिकारियों और सेवायतों ने भी मिलकर साफ सफाई की।अध्यक्ष अशोक कुमार ने कहा कि ठाकुरजी के लिए श्रमदान करना अपने आप में गर्व की बात है। ठाकुरजी ने अपनी सेवा के लिए हम लोगों को चुना है, यह हम लोगों का सौभाग्य है। हाईपावर्ड कमेटी के सदस्य सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश मुकेश मिश्रा, सदस्य सचिव जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह, सदस्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा श्लोक कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ. पंकज कुमार वर्मा, अपर नगर मजिस्ट्रेट राजकुमार चौधरी, क्षेत्राधिकारी सदर संदीप सिंह ने गोस्वामी परिवार के साथ मंदिर की सफाई की।
7455095736
 
  Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes

 
 