हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। कोसीकलां में नगर के भरतपुरिया पेच स्थित कृष्णानगर कॉलोनी में कार में टक्कर लगने के बाद हुए विवाद में एक युवक पर फायरिंग की गई। शिकायत करने गए युवक पर पड़ोसी ने कई राउंड गोली चलाई, जिससे कॉलोनी में हड़कंप मच गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है और हथियार भी बरामद कर लिया है। यह घटना शनिवार रात करीब 9 बजे की है। कृष्णानगर कॉलोनी निवासी गौरव पुत्र भूदेव ने आरोप लगाया है कि जब वह बाजार से लौटकर अपनी कार सड़क किनारे पार्क कर रहा था, तभी पीछे से आए कॉलोनी के ही एक नामजद व्यक्ति ने उसकी कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गौरव की कार सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई।कार क्षतिग्रस्त होने के बाद गौरव अपने परिजनों के साथ शिकायत लेकर नामजद आरोपी के घर पहुंचा। आरोप है कि शिकायत सुनकर गुस्साए आरोपी ने घर के अंदर से एकनाली बंदूक निकालकर गौरव और उसके परिवार पर कई राउंड फायरिंग कर दी। फायरिंग होते ही कॉलोनी में भगदड़ मच गई। यह पूरी घटना कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी दुष्यंत कौशिक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कॉलोनी में लगे सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में लिया और आरोपी युवक को हिरासत में लेकर थाने ले आई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एकनाली बंदूक भी बरामद की है।प्रभारी निरीक्षक अजय कौशल ने बताया कि एक ही कॉलोनी के दो व्यक्तियों के बीच कार में टक्कर मारने को लेकर फायरिंग का मामला सामने आया है। उन्होंने बताया कि आरोपी युवक महक चौधरी को हिरासत में ले लिया गया है और पीड़ित की तहरीर पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
7455095736
 
  Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes

 
 