हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। राष्ट्रीय पोषण माह का समापन बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज के ऑडिटोरियम में हुआ। इस दौरान पूरे माह हुए कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला गया। इस दौरान हुईं विभिन्न प्रतियोगिताओं की विजेताओं को सम्मानित किया गया। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन कर उनका स्वाद लिया। माह के समापन अवसर पर डॉ. बबीता सिंह ने 5 महिलाओं की गोद भराई की। साथ ही 5 बच्चों का अन्नप्राशन कराया। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की हैंड मेड खिलौनों की प्रतियोगिता में शशि सैनी प्रथम, सीमा छोली द्वितीय तथा हेमलता निमेष तृतीया रहीं। पौष्टिक व्यंजनों की रेसिपी प्रतियोगिता में शशि लता प्रथम, विमलेश द्वितीय तथा आज़ादवती तृतीय रहीं। सभी विजेताओं को विधायक पूरन प्रकाश सिंह ने प्रमाण पत्र एवं उपहार देकर पुरस्कृत किया गया। पोषण पुनर्वास केंद्र में गंभीर कुपोषित बच्चों को भर्ती कराने के लिए चौमुहां की वंदना शर्मा, छाता की किरन गुप्ता को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी बुद्धि मिश्रा ने बताया कि माह के दौरान हुईं लगभग लगभग 2 लाख गतिविधियों को जन आंदोलन डैशबोर्ड पर अपलोड कराया गया। इसमें से 1.20 लाख गतिविधियां आईसीडीएस विभाग द्वारा की गईं। इस दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास चंद्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रतन कीर्ति, जिला सूचना अधिकारी प्रशांत कुमार सुचारी, खंड विकास अधिकारी फरह नेहा रावत, रुचि शर्मा मौजूद रहीं।
7455095736
Author: Vijay Singhal
100% LikesVS
0% Dislikes
