हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। निरंतर गिरते जल स्तर को लेकर शासन से लेकर जनपद के अधिकारी तक चिंतित हैं। इसे लेकर गुरुवार को मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्याम बहादुर सिंह ने संबंधित अधिकारियों के साथ प्राधिकरण कार्यालय में बैठक की। इस दौरान निर्माणाधीन भवन स्वामियों द्वारा रेन वाटर हार्वेस्टिंग का प्रावधान न करने पर एफडीआर जब्त करने के निर्देश दिए। शहरी क्षेत्र में निर्माण की गति तेज हो रही है, जबकि भूगर्भ जल स्तर कम हो रहा है। ऐसी स्थिति में शासन ने नवीन निर्माण पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग का प्रावधान किया है। इसके लिए भवन स्वामी से भवन निर्माण को लेकर स्वीकृत होने वाले मानचित्र के लिए एफ डी आर जमा कराने का प्रावधान किया है। इसके बावजूद अधिकांश मामलों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग का प्रबंध नहीं किया जा रहा है। इसके लिए मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण ने नोटिस की कर्रवाई की। जागरूकता के कार्यक्रम भी चलाए। परिणाम उम्मीद के मुताबिक न आने पर बैठक दौरान प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्याम बहादुर सिंह ने संबंधित भवन स्वामियों की एफ डी आर जब्त करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में सचिव अरविंद कुमार द्विवेदी, विशेष कार्य अधिकारी प्रसून द्विवेदी, टीपी रिचा कौशिक, अधिशाषी अभियंता प्रशांत गौतम सहित सहायक अभियंता मौजूद रहे।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
