हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। महानगर के बीएसए कॉलेज के पीछे कृष्ण विहार कॉलोनी में पानी की टंकी धराशाई होने के पश्चात पीड़ितों का दुख दर्द सुनाने के लिए मथुरा वृंदावन नगर निगम के महापौर शुक्रवार को द्वारकापुरी क्षेत्र में पहुंचे। उन्होंने मृतकों के परिजन और पीड़ितों को पूर्ण आश्वासन देते हुए कहा कि नगर निगम की पूरी टीम उनके साथ खड़ी है प्रभावित इलाके की सड़क और नाली निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। महापौर विनोद अग्रवाल द्वारा हादसे में मृतकों के परिजनों से मुलाक़ात कर उनको सांत्वना प्रदान की और घायल लोगों से मिलकर उनके स्वास्थ्य का हालचाल लिया। महापौर श्री अग्रवाल ने बताया कि नगर निगम द्वारा इस हादसे के बाद से लगातार हर संभव मदद प्रदान की जा रही है। जल आपूर्ति की व्यवस्था, प्रकाश की व्यवस्था जिन लोगों के घर में टूट फूट हो गयी थी वह भी नगर निगम द्वारा ठीक करायी जा रही है। सड़क और नाली निर्माण का कार्य जल्दी करा दिया जायेगा। इस मौके पर स्थानीय पार्षद रेनू तिलकवीर चौधरी भाजपा नेता प्रमोद बंसल आदि मौजूद रहे ।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
