हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। नगर निगम की टीम ने गोविंद नगर एवं महाविद्या कॉलोनी में अतिक्रमण हटवाया। सड़क निर्माण में यह अतिक्रमण बाधा बन रहा था। निगम की कार्रवाई के दौरान कुछ भवन स्वामी विरोध करने लगे। लोगों के विरोध के बाद टीम स्वयं अतिक्रमण हटाने की चेतावनी देकर वापस लौट गई। मुख्यमंत्री ग्रिड योजना के तहत श्रीकृष्ण जन्मभूमि के आसपास गोविंद नगर एवं महाविद्या काॅलोनी में स्मार्ट रोड बनाया जा रहा है। करीब 23 करोड़ रुपये से स्मार्ट रोड एवं सौंदर्यीकरण के कार्य कराए जा रहे हैं। सहायक नगर आयुक्त राकेश कुमार त्यागी प्रवर्तन दल की टीम के साथ 80 फुटा मार्ग स्थित यादव चौराहे पर पहुंचे। यहां से अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई शुरू की। टीम ने घरों के सामने नाली पर बनाए गए चबूतरा को तोड़ दिया। टीम ने महाविद्या कॉलोनी में अतिक्रमण हटवाना शुरू कर दिया। टीम की कार्रवाई के दौरान भवन स्वामी विरोध करने लगे। लोगों का कहना था कि अब तक नगर निगम ने इस संंबंध में कोई नोटिस भी जारी नहीं किया है और अतिक्रमण हटाया जा रहा है। सहायक नगर आयुक्त राकेश कुमार त्यागी ने बताया कि स्मार्ट रोड का निर्माण कार्य हो रहा है। सड़क निर्माण में बाधा बन रहे अतिक्रमण को हटवाया गया है। करीब आधा दर्जन भवन स्वामियों ने विरोध किया है, इस पर उन्हें नोटिस जारी किए जाएंगे। नोटिस के बाद भी अतिक्रमण स्वयं नहीं हटाए जाने पर टीम द्वारा हटवाया जाएगा।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
