• Wed. Feb 5th, 2025

वृंदावन की समस्याओं पर अधिकारियों से सांसद हेमामलिनी ने जताई चिंता

ByVijay Singhal

Jul 20, 2024
Spread the love
हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। एक सप्ताह के प्रवास पर अपने निर्वाचन क्षेत्र मथुरा आई सांसद हेमा मालिनी प्रतिदिन जहां जन समस्याओं की सुनवाई कर रही है वही प्रशासनिक एवम पुलिस बिजली निगम आदि विभागो के अधिकारियों से विभिन्न समस्याओं के निवारण के लिए निरंतर बैठक कर उनको आवश्यक दिशा निर्देश दे रही है । इसी क्रम में उन्होंने ओमेक्स स्थित अपने आवास पर नगर निगम और पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक की।
बैठक में सांसद हेमामालिनी द्वारा नगर आयुक्त शशांक चौधरी से वृन्दावन परिक्रमा मार्ग, वृन्दावन के प्रमुख मंदिरों एवं बाज़ारों की सफाई व्यवस्था के सन्दर्भ में चिंता जाहिर की गयी एवं सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने वृन्दावन में जलभराव वाले इलाकों दाऊजी तिराहा, विद्यापीठ चौराहा, रंगजी मंदिर आदि स्थानों पर पंप सेट लगाए जाने की कही। वृन्दावन की सीवेज व्यवस्था सुधारने, वॉल पेंटिंग कराये जाने, अतिक्रमण हटाये जाने साथ ही वृन्दावन में सोलर लाइट लगाए जाने की बात की। नगर आयुक्त शशांक चौधरी द्वारा नगर निगम द्वारा एक वर्ष में कराये गये कार्यों की विस्तृत जानकारी सांसद को दी गयी।
सांसद हेमामालिनी द्वारा पुलिस अधिकारियों से वृन्दावन में ट्रैफ़िक एवं ई रिक्शा की समस्या का समाधान करने, वन वे ट्रैफ़िक प्लान का ट्रायल करने, लोकल लोगों के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा अच्छा व्यवहार करने सम्बन्धी में चर्चा की गयी।
बैठक में नगर आयुक्त शशांक चौधरी एसपी सिटी अरविन्द कुमार सीओ सदर कुंवर आकाश सिंह अपर नगर आयुक्त चंद्रप्रकाश पाठक सहायक नगर आयुक्त अनुज कौशिक एक्सईएन जलकल रामकैलाश ऐई निर्माण विक्रमाजीत यादव प्रकाश विभाग प्रभारी राजेश रावत सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा स्वास्थ्य विभाग से सुरेश चंद्र कैबिनेट सदस्य एवं पार्षद वैभव अग्रवाल पार्षद पंकज अरोड़ा हरिमोहन पाठक सफाई की कार्यदायी संस्था किंग कम्पनी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
7455095736
Vijay Singhal
Author: Vijay Singhal

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Reply

Your email address will not be published.