हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। परिजनों ने नम आखों से एमबीबीएस छात्रा स्नेहा पाठक का अंतिम संस्कार किया। वह शनिवार शाम को कानपुर से शव लेकर मथुरा पहुंचे थे। अंतिम विदाई देने के लिए रिश्तेदारों व लोगों का घर पर तांता लग गया। बेटी का शव देखकर मां फफक-फफक कर रो पड़ीं। मौजूद महिलाओं ने उन्हें संभाला। पिता जयप्रकाश पाठक ने बताया है कि वह शुक्रवार को राया स्थित अपने स्कूल में बैठे थे। उनकी छोटी बेटी शालू भी बच्चों को पढ़ाने में हाथ बंटवाती हैं। वह दोनों स्कूल में थे। इसी समय उनके मोबाइल पर उनकी पत्नी का फोन आया। पत्नी ने उनसे कहा कि स्नेहा की तबीयत खराब है उसके कॉलेज से फोन आया है। यह बात सुनकर वह और छोटी शालू वहां से सीधे कानपुर निकल गए। वहां पहुंचने के बाद परिजनों को स्नेहा की हार्ट अटैक से मौत की सूचना मिली थी। स्नेहा कानपुर में मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही थीं। उन्होंने बताया है कि कोरोना की वजह से स्नेहा की पांच माह पढ़ाई रुक गई थी। इसलिए एमबीबीएस फाइनल का यह अंतिम माह चल रहा था। नहीं तो पांच माह पहले उसे डिग्री मिल जाती।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes