हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। कोसीकलां में ऊर्जा निगम की टीम ने मंडी समिति एवं सुपर मार्केट परिसर में अभियान चलाया। अभियान के दौरान स्वीकृत 14 किलोवाट से अधिक लोड मिला तो टीम ने लोड बढ़ाकर 18 किलोवाट कर दिया। केबल में कट लगाकर और कटिया डालकर चोरी करते हुए 6 लोग पकड़े गए।
एक्सईएन एसपी सिंह के निर्देशन में एसडीओ मनीष कुमार सिंह, एसडीओ मीटर शैलेंद्र सिंह, जेई कोसी अनूप गौड़, जेई मीटर दिनेश पहाड़ी, जेई कोटवन राहुल साहू, जेई कोसी देहात रोहित वर्मा ने अधीनस्थों के साथ मंडी समिति और सुपर मार्केट में अभियान चलाया, जहां कटिया डालकर चोरी करते हुए 6 उपभोक्ताओं को पकड लिया। वहीं जेई अनूप गौड ने बताया कि मंडी समिति और फल मंडी में 300 से अधिक लाइसेंस धारक हैं, जबकि संयोजनों की संख्या करीब 120 है। मंडी समिति कार्यालय में लगे संयोजन में भी एक मीटर खराब मिला तो दूसरे पर स्वीकृत 14 किलोवाट से अधिक का भार मिला, जिसे भार में वृद्धि कर दी गई। अभियान के तहत 45 संयोजन काटकर 3 लाख रुपये की वसूली की गई। अभियान लगातार जारी रहेगा।
7455095736
 
  Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes

 
 