हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। मांट के विधायक राजेश चौधरी ने रात को गांव दौलतपुर में चौपाल में जनसमस्याएं सुनीं। उन्होंने कोई भी समस्या पर बिना किसी अन्य आदमी या ठेकेदार के सीधे संपर्क करने को कहा। चौपाल में विधायक ने ग्रामीणों से बारी-बारी बिजली, खाद के मिलने, तहसील की समस्याएं पूछीं। यहां बाल्मीकि महिलाओं ने हैंडपंप लगवाने की मांग की। विधायक ने तत्काल सबमरसेबल के आदेश दिए। ग्रामीणों ने उन्हें 10 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। विधायक ने कहा कि इसमें लिखे कुछ काम स्वीकृत हो चुके हैं। उन पर एक सप्ताह में काम शुरू हो जाएगा। शेष कार्य भी शीघ्र होंगे। इस दौरान बीडीसी भूरा पहलवान ने विधायक का साफा बांधकर स्वागत किया। चौपाल में पूरनलाल शर्मा, होशियार सिंह, कंचन चौधरी, मास्टर मुंशी सिंह, वीरी सिंह, बिहारी लाल, घोसी प्रधान, सुभाष प्रधान, खिम्मो प्रधान, करतार सिंह, उमाकांत कटारा, दिनेश अग्रवाल, लाखन मौसा, मुकेश निषाद आदि रहे।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
