हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा जंक्शन जीआरपी पुलिस ने 24 घंटे के भीतर एक लापता बालिका को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया। यह कार्रवाई प्रभारी निरीक्षक जीआरपी मथुरा जंक्शन के नेतृत्व में ‘मिशन शक्ति 5.0’ अभियान के तहत की गई। जानकारी के अनुसार, बालिका ट्रेन संख्या 13238 कोटा-पटना एक्सप्रेस में अपने माता-पिता और भाई के साथ यात्रा कर रही थी। मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर वह बिना बताए ट्रेन से उतर गई। परिजनों को इटावा रेलवे स्टेशन पहुंचने पर बच्ची के लापता होने का पता चला। उन्होंने तुरंत ट्रेन में मौजूद स्कॉर्ट कर्मियों को सूचित किया, जिन्होंने जानकारी जीआरपी मथुरा जंक्शन को दी। पुलिस ने तत्काल स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तलाशी अभियान शुरू किया। बालिका की लोकेशन वृंदावन क्षेत्र में मिली। टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे सकुशल बरामद किया। बालिका को थाना मथुरा जंक्शन स्थित महिला हेल्प डेस्क पर महिला आरक्षी हेड कॉन्स्टेबल रीना कुमारी की निगरानी में रखा गया। सूचना मिलने पर बालिका के दादा और फूफा थाने पहुंचे और उसकी पहचान की। बालिका के माता-पिता ने लखनऊ चारबाग जीआरपी थाने में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लखनऊ से रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी। परिजनों ने जीआरपी मथुरा पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस के इस कदम से जनता का पुलिस पर विश्वास और मजबूत हुआ है।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
