हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। मथुरा-वृंदावन में बेहिसाब ई-रिक्शा पर लगाम लगाकर यातायात व्यवस्था बेहतर करने की दिशा में लागू किए गए क्यूआर कोड सिस्टम पर लखनऊ, कानपुर और अमृतसर पुलिस प्रशासन भी काम करना चाहेगा। एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बीते साल दिसंबर में इस योजना को लागू किया था। लखनऊ, कानपुर और अमृतसर प्रशासन ने मथुरा पुलिस से इस योजना का प्रारूप लिया है। इस अध्ययन करने के बाद जल्द ही लाग करेगी। क्यूआर कोड में ई-रिक्शा और चालक की पूरी जानकारी, पंजीकरण की वैधता, रूट आदि की जानकारी फीड है। इस क्यूआर कोड को ई-रिक्शा पर चस्पा कराया गया। इसका लाभ यह मिला कि वृंदावन में बेतहाशा दौड़ने वाले ई-रिक्शा पर लगाम लगी। सभी निर्धारित रूट पर चलने लगे। कोई निर्धारित रूट से अलग गया तो पुलिस चेकिंग में पकड़ा जाने लगा और चालान होने लगे। ई-रिक्शा और उसके चालक से जुड़ी सभी जानकारी, डीएल, रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस, फिटनेस सर्टिफिकेट, चालक का नाम, पता, आधार कार्ड और मोबाइल नंबर, रूट आदि, इसके लिए एप ई-रिक्शा सूचना के नाम से बनाया है, जो कि प्ले स्टोर पर भी अपलोड कराया गया। एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि शहर को जाम से मुक्ति दिलाने की दिशा में वाहन संचालन पर नियंत्रण जरूरी होता है। इसी दिशा में क्यूआर कोड सिस्टम पर काम किया गया। यह प्रयोग यहां सफल रहा। हालांकि अभी और सुधार की जरूरत है। कानपुर, लखनऊ व अमृतसर प्रशासन ने भी इस प्लान को मांगा है।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
