हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज़ चीफ विजय सिंघल
मथुरा। मथुरा-वृंदावन मास्टर प्लान 2031 का अवलोकन निकट भविष्य में मोबाइल पर भी कर सकेंगे। इसमें नगर निगम क्षेत्र के वर्तमान स्वरूप के साथ भविष्य की योजनाओं का भी खाका शामिल रहेगा। इतना ही नहीं संबंधित जमीन किस उपयोग की है, यह भी डिजीटल मास्टर प्लान में घर बैठकर देखा जा सकेगा। मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण ने प्रदेश सरकार के दिशानिर्देश के तहत डिजीटल मास्टर प्लान तैयार किया है। इसे मथुरा-वृंदावन शहरी क्षेत्र की अवस्थापना की आवश्यकताओं को देखते हुए बनाया है। सभी विभागों ने अपनी योजनाओं को इस में शामिल कराया है। इसमें बिजलीघर, पोस्ट आफिस, बैंक शाखाएं अग्निशमन केंद्र, स्कूल-काॅलेज, हॉस्पिटल की लोकेशन भी दर्ज है। अगले 10 सालों में नव स्थापित होने वाले बिजलीघर, अग्निशमन केंद्रों के स्थल को भी इंगित किया गया है। किस विभाग का कार्यालय कहां है, यह भी डिजीटल मास्टर प्लान में दर्ज किया गया है। इसके साथ ही पीडब्ल्यूडी की सड़कें, सिंचाई योजना, वन-उद्यान विभाग के पार्क भी मास्टर प्लान का हिस्सा बनाए गए हैं। मंदिर के रास्ते भी बताएगा मास्टर प्लान डिजीटल मास्टर प्लान में सभी प्रमुख मंदिरों और राजकीय संग्रहालय को शामिल किया है। स्टेशन और बस स्टैंड से श्रीकृष्ण जन्मस्थान सहित अन्य प्रमुख मंदिरों तक पहुंचने के रास्ते भी दर्ज किए गए हैं। पहली बार राज्य सरकार की पहल पर डिजीटल मास्टर प्लान तैयार किया गया है। कोई भी व्यक्ति इसका अवलोकन कहीं भी बैठकर कर सकता है। इसके लिए उसे किसी एक कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं होगी। शासन स्तर से मास्टर प्लान की स्वीकृति मिलना अभी बाकी है।
7455095736
Author: Vijay Singhal
0% LikesVS
100% Dislikes
