हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिघल
मथुरा। तेल चोरी की जांच में फंसे थाना रिफाइनरी के एसएचओ अभी तक जमे हुए हैं, जबकि अन्य कई थानेदार इधर उधर हो गए या फिर लाइन में पहुंचा दिए गए। बीते दिनों किए गए तबादलों की पुलिस महकमे में खासी चर्चा है।18 मार्च को प्रकाश अग्रवाल के बाड़े में रिफाइनरी से निकलने वाले टैंकर से तेल की चोरी का खुलासा हुआ था। एसएसपी शैलेष कुमार पांडेय ने रिफाइनरी पुलिस को इससे अलग रखते हुए स्वॉट टीम को मौके पर भेजा था। इस टीम ने तेल चोरी करते हुए छह लोगों को दबोचा। इसके बाद भी थाना रिफाइनरी के एसएचओ का बना रहना जांच को प्रभावित कर सकता है। पूर्ति निरीक्षक ने छह के खिलाफ ल चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। एसएसपी ने इस मामले में एसएचओ रिफाइनरी की अनदेखी किए जाने पर जांच सीओ हर्षिता सिंह को सौंपी थी, जो अब तक पूरी नहीं हो सकी थी। इससे पहले भी काले तेल के कारोबार का इसी थाना इलाके में खुलासा हुआ था। इसमें भी अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। ताज्जुब है कि तेल चोरी की जांच में फंसे एसएचओ अभी तक जमे हुए हैं, जबकि कई थानेदारों को लाइन भेज दिया गया है या फिर उन्हें हटा दिया गया है। सीओ रिफाइनरी का कहना है कि अभी जांच चल रही है। शीघ्र ही पूरी करके रिपोर्ट एसएसपी को सौंप दी जाएगी।
मथुरा। तेल चोरी की जांच में फंसे थाना रिफाइनरी के एसएचओ अभी तक जमे हुए हैं। अन्य कई थानेदार इधर उधर हो गए या फिर लाइन में पहुंचा दिए गए। 18 मार्च को प्रकाश अग्रवाल के बाड़े में रिफाइनरी से निकलने वाले टैंकर से तेल की चोरी का खुलासा हुआ था। एसएसपी शैलेष कुमार पांडेय ने छापा मारने के लिए स्वॉट टीम को भेजा था। तेल की चोरी का खुलासा होने के बाद भी थाना रिफाइनरी के एसएचओ का बना रहना पुलिस महकमे में चर्चा का विषय बना है। एसएसपी ने मामले की जांच सीओ रिफाइनरी हर्षिता सिंह को सौंपी थी। उनका कहना है कि अभी तेल चोरी की जांच चल रही है। जल्द ही रिपोर्ट एसएसपी को सौंप दी जाएगी।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
