हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा के थाना सदर बाजार इलाके के थाना से सौ मीटर दूर एक मादा स्ट्रीट डॉग अपने पपी के साथ सड़क पर ही घूमती है। इसे आसपास रहने वाले लोग खाना देते हैं। इस स्ट्रीट डॉग पर सदर बाजार के ही रहने वाले युवक ने पैट्रोल डाल दिया और आग लगा दी। आग लगने के कारण दर्द से तड़प रही स्ट्रीट डॉग को वहां से गुजरते हुए एक दूधिया मुकेश ने उसे देखा तो उसे बचाने का प्रयास शुरू कर दिया। मुकेश ने आग से जल रही मादा स्ट्रीट डॉग को बचाने के लिए अपनी जैकेट उतारी और आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। मुकेश के इस प्रयास से आग तो बुझ गई लेकिन स्ट्रीट डॉग की जलने के कारण हालत गंभीर हो गई। मादा स्ट्रीट डॉग पर पैट्रोल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास थाना सदर बाजार इलाके के रहने वाले 20 वर्षीय युवक देवेश अग्रवाल ने किया। देवेश को देखकर स्ट्रीट डॉग भौंकती थी। इस पर देवेश ने तीन चार बार लाठी से इसकी पिटाई भी कर दी। लेकिन गुरुवार की देर रात जब एक बार फिर स्ट्रीट डॉग ने देवेश को देखकर भौंकना शुरू किया तो देवेश आपा खो बैठा और उसने पैट्रोल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास किया। स्ट्रीट डॉग के साथ की गई बर्बरता से पशु प्रेमी आहत हो गए। सदर बाजार निवासी रविंद्र भारद्वाज ने देवेश के खिलाफ थाना सदर बाजार में तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने पशु क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(1) में मुकदमा दर्ज कर लिया। एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि मुकद्दमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
7455095736
 
  Author: Vijay Singhal
100% LikesVS
0% Dislikes

 
 