• Thu. Oct 30th, 2025

मथुरा पुलिस ने एक तस्कर के साथ 185 किलो गांजा किया बरामद

ByVijay Singhal

Oct 31, 2022
Spread the love
हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। जीरो ड्रग्स अभियान के तहत मथुरा की थाना कोसी कलां पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्कर से पुलिस ने 185 किलो गांजा बरामद किया। तस्कर अपने साथियों के साथ उड़ीसा से ला कर उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा में बेचता था। जीरो ड्रग अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोसी कलां के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को ग्राम बरहाना के बाहर तिराहे से अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह के एक सदस्य मोहित पुत्र कृष्ण पाल को 185 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा तस्कर से बरामद गांजे की कीमत 25 लाख रुपए है।थाना कोसी कलां क्षेत्र स्थित ग्राम बरहाना की तरफ जाने वाले रास्ते पर पुलिस गश्त कर रही थी। इसी दौरान तीन व्यक्ति कुछ बोरे मे सामान के साथ दिखाई दिये। संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम उन लोगों की तरफ चैकिंग के लिए बढ़ी तो पुलिस टीम को अपनी तरफ आता देखकर तीनों व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगे। भागने वाले व्यक्तियों में से एक व्यक्ति मोहित पुत्र कृष्ण पाल को पुलिस ने पकड़ लिया जबकि दो भागने में सफल रहे। पुलिस की पकड़ में आए मोहित पुत्र कृष्ण पाल ने बताया कि भागने वाले साथियों में एक उसका भाई सचिन पुत्र कृष्ण पाल तथा दूसरा सागर पुत्र विजय सिंह था। गिरफ्त में आए मोहित ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह लोग उड़ीसा से गांजा मंगवाते है और यहां नूह, कामा, पुन्हाना, मेवात आदि स्थानों पर फुटकर विक्रेता को अच्छे मुनाफे से बेच देते है। फुटकर विक्रेता उस गांजे की पुडिया बनाकर बेच कर मुनाफा कमाते है। इस तरह कमाये गये पैसे से अपने शौक पूरे करते हैं। गांजा तस्कर उड़ीसा से गाँजा मंगवाते है और उस गांजे को जंगल में कही पर छुपा कर रखते है। वहाँ से छिपाये गये गाँजे को चार पहिया वाहन से सीमावर्ती राज्य हरियाणा, राजस्थान के कामा, नूँह, मेवात, पुन्हाना आदि स्थानों पर फुटकर विक्रेताओं को सप्लाई करते है। जो इस गांजे की पुडिया बनाकर फुटकर में बेचकर मुनाफा कमाते है।
7455095736
Vijay Singhal
Author: Vijay Singhal

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Reply

Your email address will not be published.