हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। वन विभाग ने मथुरा रिफायनरी की टाउनशिप में बंदर भगाने के लिए लंगूर पालने वाले ठेकेदार को पकड़कर जेल भेजा है। वहीं बंदर को जंगलों में मुक्त कर दिया है।मुखबिर की सूचना पर वन विभाग के वन दरोगा आरडी मीणा, वन रक्षक पदम सिंह के साथ मथुरा रिफायनरी की टाउनशिप स्थित पुराने गेस्ट हाउस पर पहुंचे। यहां उन्हें अनवर पुत्र नसीम निवासी काशीराम कालोनी टाउनशिप को लंगूर-बंदर के साथ गिरफ्तार कर लिया। अनवर ने बताया कि यह बंदर चिंटू पुत्र गिरिराज निवासी अंतापाड़ा मथुरा का है। वन रक्षक पदम सिंह ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। वहीं अनवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उन्होंने लंगूर को जंगलों में ले जाकर मुक्त कर दिया है।
7455095736
