हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति और जनपद के प्रशासनिक जज संचय कुमार सिंह से मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल को जिला न्यायालय में स्थानांतरित करने की मांग अधिवक्ताओं ने की। मुलाकात से पूर्व अधिवक्ताओं ने न्यायमूर्ति का श्रीनाथजी की छवि देकर स्वागत किया।
वरिष्ठ अधिवक्ता ओपी उपाध्याय के नेतृत्व में जिला न्यायालय परिसर स्थित गेस्ट हाउस में अधिवक्ताओं ने प्रशासनिक जज से मुलाकात की। मुलाकात के बाद अधिवक्ताओं ने उन्हें बताया कि मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल फेज-ए आम डिग्री कॉलेज में बना हुआ है। कचहरी से वहां तक जाने में अधिवक्ता और वादकारियों को काफी परेशानी होती है। इसलिए मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल को जिला न्यायालय परिसर में ही स्थापित किया जाए। अधिवक्ताओं ने क्लेम ट्रिब्यूनल के पीठासीन अधिकारी राजेश चौधरी के कार्यों की भी जानकारी दी। क्लेम फोरम के सचिव ओमवीर सारस्वत ने बताया कि न्यायमूर्ति ने जानकारी दी है कि उनका प्रस्ताव हाईकोर्ट में विचाराधीन है। जल्द ही अधिवक्ताओं की मांग पूरी होगी। इस दौरान क्लेम फोरम के उपाध्यक्ष ब्रजेश शर्मा, प्रणत शर्मा, मोहित उपाध्याय आदि मौजूद रहे।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
