हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज उमाशंकर शर्मा उर्फ कल्लन पंडित
मथुरा। यूपी उपभोक्ता कल्याण परिषद के जिला उप सचिव विजय सिंघल ने ब्रज वासियों से मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि इस लोकतंत्र के त्योहार में हमारा वोट हमारा भविष्य तय करता है और लोकतंत्र को मजबूती हमारा मतदान ही दे सकता है| लोकतंत्र की सबसे बड़ी खूबसूरती सभी को मतदान का अधिकार है जिसका प्रयोग राष्ट्र हित के लिए जरूर करें। इस बार चुनावी समर में वोटरों की चुप्पी ने राजनैतिक पंडितों का गणित बिगाड़ दिया है। मथुरा में ऊंट किस करवट बैठेगा यह बृज के वोटर तय करेंगे। रोटी,कपड़ा,मकान,बिजली,सड़क पानीशिक्षा,स्वास्थ्य,रोजगार के अलावा नागरिक सुरक्षा, भ्रष्टाचार का अंत,लोकतांत्रिक अधिकारों में बढ़ोत्तरी की चर्चा भी जरूरी है। सभी नागरिकों को देश के लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने के लिए अपना मतदान जरूर करना बहुत जरूरी है।
7455095736
