हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी व शिक्षक अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा से निर्वहन करें और स्कूलों को बेहतर बनाने की दिशा में कार्य करें। कायाकल्प के सभी 19 पैरामीटर को जल्द से जल्द पूर्ण कराएं, जिससे निपुण भारत के लक्ष्यों को जल्द प्राप्त किया जा सके। जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक करते हुए निपुण भारत, शारदा, समर्थ, कायाकल्प, मिशन प्रेरणा, जल जीवन मिशन, विद्युतीकरण, चारदीवारी, शौचालय व पेयजल आदि योजनाओं के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। श्री खरे ने कहा कि चाहे मनरेगा से हो या ग्राम निधि से या कंपोजिट से, स्कूलों में ये सभी कार्य पूर्ण कराये जाएं। उन्होंने कहा कि अच्छा कार्य करने वाले ग्राम प्रधान को सम्मानित किया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीणा ने समर्थ, शारदा, कस्तूरबा योजना से जुड़ी विभिन्न निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा के दौरान सभी खंड शिक्षाधिकारियों को प्रत्येक सूचनाओं से अपडेट रहने के निर्देश दिए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय में नामांकन के लक्ष्य प्राप्त करने के लिए निर्देश दिए। साथ ही कहा कि सभी शिक्षक व अधिकारी शासन की मंशा के अनुरूप पूरी ऊर्जा के साथ कार्य करें। उन्होंने स्कूल चलो अभियान के तहत स्कूलों मे अधिकाधिक नामांकन करवाने के निर्देश दिए l उन्होंने सभी शिक्षकों को छात्र एवं छात्राओं के अभिभावकों से लगातार संपर्क करने के निर्देश दिए तथा स्कूल में नामांकन करवाने के लिए परिजनों को प्रेरित करने के निर्देश दिए l बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अजय कुमार वर्मा, जिला विकास अधिकारी सुधा कुमारी, पीडी अरुण कुमार उपाध्याय, जिला पंचायत राज अधिकारी किरण चौधरी सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes