हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किसानों का भीगा गेहूं खरीदने के निर्देश के बाद किसानों ने राहत की सांस ली है। इधर कृषि विभाग ने खरीद केंद्रों पर गेहूं में नमी नापने के यंत्र स्थापित कर दिए हैं। जांच के बाद ही गेहूं की कीमत निर्धारित होगी उसके बाद खरीद की जाएगी। बारिश ने करीब 30 प्रतिशत कटे गेहूं को धो डाला है। इससे गेहूं की गुणवत्ता पर असर पड़ेगा और उसका बाजार भाव कम हो जाएगा। सरकारी क्रय केंद्रों पर किसानों द्वारा लाए गए भीगे गेहूं की नमी मापने के लिए मापक यंत्र रखे हैं। यह यंत्र ही बताएगा कि गेहूं में कितने प्रतिशत नमी है। किसानों के गेहूं में 12 प्रतिशत नमी होने पर उसकी कीमत बिना कम किए लिया जा सकता है लेकिन यदि इससे अधिक नमी का गेहूं किसान सरकारी क्रय केंद्रों पर लेकर आते हैं तो उसे नियमानुसार कम करके खरीदा जाएगा। डिप्टी आरएमओ संतोश यादव ने बताया कि अभी तक उनके पास मुख्यमंत्री की घोषणा से संबंधित कोई आदेश नहीं आया है। हम 12 प्रतिशत तक नमी कीमत को कम किए बिना ही गेहूं ले रहे हैं। यदि कोई आदेश आएगा तो वह उसी के अनुसार किसान को भीगे गेहूं की खरीद करेंगे। रविवार को अवकाश होने के कारण क्रय केंद्रों पर कोई भी गेहूं की खरीद नहीं हो सकी।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
