हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। शहर के साथ-साथ देहात क्षेत्रों में शुक्रवार शाम अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। तेज हवाओं के साथ कहीं तेज तो कहीं रिमझिम बारिश हुई। हवा चलने के कारण कई स्थानों पर बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई, जिसे बाद में सुचारु किया गया। इधर बारिश व तेज हवाओं से खेतों में खड़ी फसल को नुकसान होने की किसान संभावना जता रहे हैं। इससे उनके माथे पर चिंता की लकीरें भी साफ दिख रही हैं। बारिश के कारण हुए नुकसान से किसान उबर भी नहीं पाए की शुक्रवार को सौंख, राधाकुंड, कोसी एवं वृंदावन में तेज बारिश ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीर खींच दी हैं। बरसाना, टाउनशिप, फरह, बलदेव में पहले तो बादल छाने और उसके बाद तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी हुई। वहीं तेज हवाओं के कारण देहात तथा शहर क्षेत्र के अधिकांश इलाकों में फॉल्ट होने के कारण बिजली गुल हो गई। विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता (शहरी) मनोज कुमार ने बताया कि तेज हवाओं के कारण कुछ स्थानों पर फॉल्ट होने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हुई। जिसे सही कराया दिया गया। उन्होंने बताया कि तेज हवा होने के कारण राजीव भवन फीडर को 10 मिनट के लिए बंद कर दिया गया था। हवा थमने के बाद चालू किया गया ।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
