हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। यूपी वेटरनेरी यूनिवर्सिटी के कृषि विज्ञान केंद्र के दिशा निर्देशन में बृहस्पतिवार को बलदेव ब्लॉक के गांव कारब में ड्रोन से टमाटर की फसल पर छिड़काव किया गया। इसे देखने के लिए आसपास के ग्रामीण जुट गए। गांव कारब के उन्नतिशील किसान ओम प्रकाश ने टमाटर की फसल की है। इस फसल पर बृहस्पतिवार को ड्रोन द्वारा कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया गया। कृषि विज्ञान केंद्र प्रभारी डॉ. वाईके शर्मा ने बताया कि किसानों को नई तकनीकी के प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इससे होने वाले लाभ भी किसानों को बताए गए। उन्होंने बताया कि काफी ऊंचाई वाली फसलों पर भी स्प्रे किया जा सकता है। इस तकनीकी से मात्र 10 लीटर पानी में 1 एकड़ फसल पर छिड़काव किया जा सकता है। इसके परिणाम बहुत अच्छे आ रहे हैं। इससे समय, श्रम की बचत होती है। इस दौरान ड्रोन के तकनीकी एक्सपर्ट शिवम रावत, डॉ. ब्रज मोहन, डॉ. एनआर राजपूत, चंद्रप्रकाश शर्मा, जॉली यादव तथा किसान इंद्रजीत, राघवेंद्र, गिरधारी, किशन सिंह, लीलाधर, रतिराम आदि मौजूद रहे।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
