हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिघल
मथुरा की थाना हाई वे पुलिस ने शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए शातिर वाहन चोर के पास से पुलिस ने 9 चोरी की बाइक बरामद की है। यह चोर गली मोहल्लों में काम के बहाने घूमता है और फिर मौका पाते ही बाइक चोरी कर लेता था।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा द्वारा अपराध व अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना हाईवे पुलिस की टीम वाहन चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान भरतपुर तिराहा नेशनल हाई वे से पुलिस ने राम उर्फ रामू उर्फ राजेश पुत्र चन्द्र पाल सिंह फौजी निवासी ग्रीन विलो स्कूल के पीछे रजत बिहार कालोनी मकान नंबर 82/84 आनन्द वन थाना हाईवे बाइक से आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने जब मोटर साइकिल को रुकवा कर चैक किया तो वह उसके कागज नहीं दिखा सका और पुलिस को गुमराह करने लगा। शक होने पर पुलिस ने रामू को हिरासत में ले लिए। पुलिस ने थाने में ला कर राम से गहनता से पूछताछ की गई तो पता चला उसके पास मौजूद मोटर साइकिल चोरी की है। राम उर्फ राजेश से शहर में हो रही बाइक चोरी की घटनाओं के सम्बन्ध में पुनः गहनता से पूछताछ की गई तो काफी प्रयास के बाद राम ने बताया कि उसके द्वारा 8 बाइक चोरी और की हैं। पुलिस ने जब राम से पूछताछ की तो उसने बताया कि चोरी की गई 8 मोटर साइकिल को उसने चोरी की सलेम पुर रोड़ के पास एक हाते में छुपा कर रखा हुआ है। राम की निशानदेही पर सलेम पुर रोड़ के पास बने हाता से पुलिस ने 8 चोरी की मोटर साइकिल बरामद की। बरामद 9 चोरी की बाइक के संबंध में जानकारी की गई तो यह बाइक थाना हाई वे के अतिरिक्त थाना रिफाइनरी ,थाना कोतवाली , थाना सदर बाजार इलाके से चोरी की गई थीं। जिसके सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए रामू उर्फ राजेश को जेल भेज दिया। राम उर्फ रामू उर्फ राजेश बहुत ही शातिर किस्म का चोर है। राम गली मौहल्लो में काम की तलाश में घूमते घूमते घरों के बाहर खड़ी हुई मोटर साइकिलों को बड़े आसानी से चोरी कर लेता है। इसके बाद चोरी की गई मोटर साइकिल को एकांत स्थान पर छुपा देता है और बाद में मौका पाकर बेच देता है। पुलिस ने शातिर चोर राम के पास से मोटरसाइकिल सीडी डीलक्स रंग काला जिस पर सफेद पट्टी हैं। नम्बर UP85BM6712 , मोटरसाइकिल सीडी डीलक्स रंग काला बैंगनी पट्टी नंबर UP85AF0891, मोटरसाइकिल स्पलैण्डर आई स्मार्ट रंग काला जिस पर नीली पट्टी नंबर UP83AK1409 , मोटरसाइकिल स्पलैण्डर प्रो रंग काला जिस पर सफेद पट्टी नंबर UP85AB8021, मोटरसाइकिल स्पलैण्डर रंग काला सफेद पट्टी है नंबर UP85BM6237 , मोटरसाइकिल केटीएम रंग ओरेंज व सफेद नंबर DL6SAW6604 , मोटरसाइकिल पैसन प्रो रंग काला व लाल पट्टी है नंबर UP85AK2799 , मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स नंबर UP85BK9504 के अलावा मोटरसाइकिल एसपी 125 होन्डा कम्पनी नम्बर UP 85 BR 2966 बरामद की।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
