हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिघल
मथुरा। नौहझील के निवासी की मौत हो गयी। पश्चिम बंगाल के हाशिमारा में डॺूटी के दौरान नौहझील निवासी वायु सेना के जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। जवान की मौत की खबर मिलने से परिजन स्तब्ध हैं। कुछ लोग पश्चिम बंगाल गए हैं। मूलरूप से नौहझील के गांव अहमदपुर निवासी रामनिवास तिवारी का पुत्र अनुज तिवारी वर्ष 2018 में वायुसेना में भर्ती हुआ था। इन दिनों वह वायुसेना की 16 विंग एयरफोर्स स्टेशन हाशिमारा वेस्ट बंगाल में तैनात था। अनुज तिवारी के साथी योगेंद्र यदुवंशी ने बताया कि 28 जनवरी की देर रात अनुज आवास से डॺूटी के लिए रवाना हुए थे। उन्होंने बताया कि जवान की मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। विभागीय जांच की जा रही है। अनुज तिवारी के परिवार में उनकी शादी की बातचीत चल रही थीं। उनके माता-पिता वर्तमान में मथुरा की वेस्ट प्रताप नगर कॉलोनी में रहते हैं। शहीद जवान का पार्थिव शरीर मथुरा पहुंच जाएगा।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
