• Sun. Nov 2nd, 2025

मथुरा। व्रन्दावन में भव्य शोभायात्रा के साथ प्रारम्भ हुआ शताब्दी समारोह,शुरू हुई श्री मद्भागवत कथा

ByVijay Singhal

Jan 30, 2023
Spread the love
हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा के वृंदावन में स्थित मां कात्यायनी शक्ति पीठ मंदिर का 8 दिवसीय शताब्दी समारोह विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान के मध्य शुरू हुआ। राधा बाग के केशवाश्रम क्षेत्र स्थित श्री श्री कात्यायनी पीठ में मां कात्यायनी मन्दिर का अष्ट दिवसीय शताब्दी समारोह का शुभारंभ मंदिर से कथा स्थल तक निकलने वाली श्रीमद् भागवत की भव्य शोभायात्रा के साथ हो गया। मां कात्यायनी देवी मंदिर के 8 दिवसीय शताब्दी समारोह की शुरुआत शोभायात्रा के साथ हुई। राधा रमण मंदिर के सेवायत श्री वत्स गोस्वामी के आचार्यत्व में होने वाली श्री मद भागवत कथा की शोभायात्रा मंदिर परिसर से निकलकर कथा स्थल पर पहुंची। भव्य शोभायात्रा में श्रद्धालु मां के भजनों पर झूमते नजर आये। आठ दिवसीय शताब्दी समारोह के प्रथम दिन शतचंडी महायज्ञ व शतचंडी पाठ आदि के कार्यक्रम भी प्रारम्भ हो गए। इसके साथ ही श्री हरिनाम संकीर्तन व मंगल गान करते हुए अनेकों भक्त शोभायात्रा में शामिल हुए। ठाकुर श्री राधा रमण मन्दिर के सेवायत व प्रख्यात अध्यात्म गुरु वैष्णवाचार्य श्रीवत्स गोस्वामी महाराज ने श्रीमद् भागवत महा पुराण के महात्म्य की कथा श्रवण कराते हुए कहा कि श्रीमद् भागवत भगवान श्री कृष्ण का वांग्मय स्वरूप है।इसमें समस्त धर्म ग्रंथों का सार निहित है। इसलिए इसे पंचम वेद कहा गया है। इसका श्रवण जो व्यक्ति जिस कामना से करता है,उसकी वह कामना निश्चित ही पूर्ण होती है। इस अवसर पर अध्यात्म विदुषी संध्या गोस्वामी ने महामंत्र का संकीर्तन करा कर सभी को भाव विभोर कर दिया।महोत्सव में मंदिर के अध्यक्ष विष्णु प्रकाश, सचिव रवि दयाल, उपाध्यक्ष रीता मेनन, प्रबन्धक राजेन्द्र शर्मा,अजय बहादुर, प्रभात माथुर, ऋषि दयाल,प्रसिद्ध उद्योगपति मनीष यादव,वरुण दास, डॉ मारुति, के. के. अग्रवाल(सी.ए.),नरेश दयाल, महेश खंडेलवाल, आचार्य जुगल किशोर शर्मा आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इससे पूर्व अपर जिला जज (बुलंद शहर) संगीता शर्मा ने माता को पोशाक धारण करायी।

7455095736
Vijay Singhal
Author: Vijay Singhal

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Reply

Your email address will not be published.