हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। दिवाली की खरीदारी के लिए बाजारों में सोमबार को अच्छी-खासी भीड़ उमड़ी। सुबह से देर संध्या तक बाजारों में खरीदारों की आवाजाही रही और दुकानों पर भीड़ नजर आई। लोगों ने दिवाली पूजन की सामग्री के अलावा कपड़े, जूते, चप्पल, मिठाई और घर सजाने के सामान की खरीदारी की। बाजारों में रात तक जाम के हालात नजर आए। लोगों ने दिवाली पूजन के लिए बताशे, नारियल, कैलेंडर, मिठाई, सींक, मिट्टी के दीपक, लक्ष्मी-गणेश व हनुमान जी की मूर्तियों की खरीदारी की। इसके अलावा व्यंजन तैयार करने के लिए मैदा, बेसन, सूजी, चीनी, मेवा, मसाले, तेल, घी आदि सामान खरीदा गया। वहीं घर सजाने के लिए कृत्रिम फूलों की झालर, लड़ियां, इलेक्ट्रॉनिक झालर और कागज से बने सजावटी आइटम भी खरीदे गए। ग्रामीण अंचल से भी सोमवार को काफी लोग शहर में त्योहार के सामान की खरीदारी करने पहुंचे।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
