हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज़ चीफ विजय सिंघल
मथुरा। वृंदावन में निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्रबंधकों पर बैंक की फर्जी गारंटी लगाकर धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आया है। नोडल अधिकारी ने फर्जीवाड़ा करने वाले प्रबंधकों के खिलाफ शिकायत देकर मुकदमा दर्ज कराया है। निजी आईटीआई संस्थानों के प्रबंधकों में बैंकों की फर्जी गारंटी लगाकर शासकीय क्षति पहुंचाने का काम किया। इसकी शिकायत पर प्रशिक्षण एवं सेवायोजन विभाग के निदेशक ने जांच कराई, जिसमें जिले के तमाम संस्थानों की कारगुजारी सामने आई। वर्ष 2019-20, 2020-21 व 2021-22 में भारत सरकार ने इन निजी संस्थानों को मान्यता व संबद्धता दी थी। संस्थानों द्वारा जमा की गई बैंक गारंटी का सत्यापन संबंधित बैंकों ने किया था, लेकिन बैंकों ने जमा की गई बैंक गारंटी को मान्य होने की पुष्टि नहीं की। बैंकों से मिली जानकारी के बाद निदेशक ने आठ अक्तूबर 2021 को पत्र जारी कर धोखाधड़ी करने वाले प्रबंधकों के खिलाफ एफआईआर कराने के निर्देश दिए, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई, जिसके बाद एसएसपी से मिला गया। पुलिस कप्तान से मिलने के बाद राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के नोडल प्रधानाचार्य राजपाल सिंह की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने 19 मई को मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
