• Wed. Oct 29th, 2025

मथुरा के महुअन टोल प्लाजा पर एक अप्रैल से अधिक चुकाना होगा टोल

ByVijay Singhal

Mar 28, 2025
Spread the love
हिदुस्तान 24 टीबी न्यूज़ चीफ विजय सिंघल
मथुरा। फरह राष्ट्रीय राजमार्ग पर अपने चलाने वालों को अब टोल टैक्स के रूप में ज्यादा रुपये देने होंगे। नेशनल हाइवे के सभी टोल टैक्स पर एक अप्रैल से नई दरों से वाहन से टैक्स वसूला जाएगा। नई दरों में 5 से 35 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इससे वाहन चालकों और वाहन मालिकों की जेब पर बोझ बढ़ेगा। जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर महुअन पर टोल प्लाजा बना हुआ है। यहां वाहनों से रोड पर चलने का टैक्स वसूला जाता है। एक अप्रैल से वाहन चालकों को ज्यादा टैक्स देना होगा। टोल प्रबंधक नितेश शर्मा ने बताया कि दरों में अलग-अलग वाहनों के अनुसार बढ़ोतरी की गई है। कार, जीप और मिनी बस पर जहां 5 से 10 रुपये बढ़े हैं तो वहीं बस, ट्रक और ओवरसाइज साइज वाहन के टोल में 15 से 35 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। वर्तमान में टैक्स की दरें कार, वैन और एलएमवी वाहन का एक तरफ से 100 रुपये, रिटर्न 150 रुपये और महीने के 3375 रुपये लिए जा रहे हैं। एलसीवी, एलजीवी और मिनी बस से एक तरफ के 165 रुपये, रिटर्न 240 रुपये और महीने के 5450 रुपये लिए जा रहे हैं। इसी तरह बस व ट्रक दो एक्सल से एक तरफ के 345, रिटर्न 515 और महीने के 11415 रुपये, एचसीएम, ईएमवी, एमएवी तीन से छह एक्सल वाहन से एक तरफ के 535, दोनों तरफ के 805 और महीने के 17905 रुपये तथा ओवरसाइज वाहन सात एक्सल से एक तरफ के 655, दोनों तरफ के 980 और महीने के 21795 रुपये लिए जा रहे हैं। कार, वैन और एलएमवी वाहन का एक तरफ से 105 रुपये, रिटर्न 155 रुपये और महीने के 3495 रुपये लिए जाएंगे। एलसीवी, एलजीवी और मिनी बस से एक तरफ के 170 रुपये, रिटर्न 255 रुपये और महीने के 5645 रुपये लिए जाएंगे। इसी तरह बस व ट्रक दो एक्सल से एक तरफ के 355, रिटर्न 530 और महीने के 11825 रुपये, एचसीएम, ईएमवी, एमएवी तीन से छह एक्सल वाहन से एक तरफ के 555, दोनों तरफ के 835 और महीने के 18540 रुपये तथा ओवरसाइज वाहन सात एक्सल से एक तरफ के 675, दोनों तरफ के 1015 और महीने के 22570 रुपये लिए जाएंगे।
7455095736
Vijay Singhal
Author: Vijay Singhal

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Reply

Your email address will not be published.