• Fri. Oct 31st, 2025

राया रेलवे स्टेशन पर लोको पायलट की सूझबूझ से बची मां व दो बच्चों की जान

ByVijay Singhal

Apr 4, 2023
Spread the love
हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। राया रेलवे स्टेशन राया के समीप  सुबह टनकपुर-मथुरा एक्सप्रेस के लोको पायलट की सूझबूझ से महिला व दो बच्चों की जान बच गई। प्रत्यक्षदर्शी यह देखकर लोकाे पायलट की प्रशंसा करते नहीं थम रहे हैं। दअअसल, सोमवार के दिन ग्यारह बजे रेलवे स्टेशन के समीप गांव अचरू निवासी महिला अपने दो बच्चों को लेकर रेलवे ट्रैक पार कर रही थी। इसी बीच अचानक हाथरस की तरफ से टनकपुर-मथुरा एक्सप्रेस ट्रेन आ गई। महिला व बच्चों को देखकर लोको पायलट ने हॉर्न बजाया। इससे व सभी घबरा गए। जिस स्थान पर घटना हुई वहां तीन ट्रैक हैं। ऐसे में महिला यह नहीं समझ सकी की वह किधर जाए। ट्रैक से हटना न देखकर चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। यह देखकर प्रत्यक्षदर्शी हैरान रह गए। ट्रेन के रुकते ही महिला की जान में जान आ गयी। चालक की सूझबूझ की लोग प्रशंसा करते नहीं थम रहे। स्टेशन मास्टर कैलाश चंद्र मीणा ने बताया कि महिला को हिदायत देकर भेज दिया गया। उसे बताया गया कि ट्रैक को ऐसे पार करना गलत हैं। आगे से ऐसा न करे।
7455095736
Vijay Singhal
Author: Vijay Singhal

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Reply

Your email address will not be published.