हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा स्थित राजकीय शिशु सदन का शनिवार को आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव ने निरीक्षण के दौरान बच्चों के खानपान,रहन सहन आदि के बारे में केंद्र अधीक्षक से जानकारी ली। इस दौरान राजकीय शिशु सदन में विधिक साक्षरता शिविर का भी आयोजन किया गया।शनिवार को जनपद न्यायाधीश और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष राजीव भारती के निर्देश पर शनिवार को राजकीय शिशु सदन मथुरा का आकस्मिक निरीक्षण अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश और सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती नीरू शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर राजकीय शिशु सदन, मथुरा के प्रभारी गोपाल पांडेय उपस्थित मिले। केंद्र प्रभारी गोपाल पांडेय द्वारा बताया गया कि संस्था में 33 बच्चे निवासरत हैं। एक शिशु को अधीक्षक राजेश कुमार के साथ इलाज हेतु लखनऊ भेजा गया है। शनिवार को बच्चों को नाश्ते में पराठा व दूध, दोपहर के भोजन में राजमा, चावल, रोटी,सलाद व अचार दिया गया था। सांय नाश्ते में दूध बॉर्न बीटा व नमकीन मूंगफली तथा रात्रि के भोजन में खिचड़ी की व्यवस्था की गई है। निरीक्षण के दौरान सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण को जानकारी मिली कि चिकित्सकों की टीम द्वारा नियमित रूप से बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है। अंतिम बार स्वास्थ्य परीक्षण 14 दिसंबर को डॉ अमन द्वारा संस्था में आकर सभी बच्चों का किया गया एवं बीमार बच्चों को आवश्यकतानुसार दवा भी दी गयी। निरीक्षण दौरान साफ-सफाई सामान्य पाई गई। बच्चे संस्था के परिसर में धूप में आराम कर रहे थे। छोटे शिशु अपने-अपने कमरों में आराम कर रहे थे। संस्था के प्रथम तल पर एक नवीन कक्ष का निर्माण किया गया है। जिसमें 0-1 वर्ष के बच्चे 7 बच्चे उपस्थित मिले। बच्चे काफी खुश प्रतीत हो रहे थे। उक्त सदन में बच्चों की सुविधा हेतु 3 गीजर व 4 आर ओ चालू अवस्था मिले। सदन में समस्त गतिविधियां सामान्य पाई गयी। राजकीय शिशु सदन का निरीक्षण करने पहुंची विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव नीरू शर्मा को सदन में साफ सफाई सामान्य मिली। इसको लेकर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने उपस्थित समस्त स्टाफ को बच्चों की देखरेख एवं लालन-पालन में साफ सफाई का विशेष ध्यान देने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। करीब एक घंटे से ज्यादा समय तक अपर जिला एवम सत्र न्यायाधीश ने सदन का निरीक्षण किया।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
