हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। होली आते ही ट्रेनों के माध्यम से शराब की तस्करी शुरू हो गई है। रेलवे पुलिस ने निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस (22413) में गोवा निर्मित शराब की तस्करी करते दो युवकों को पकड़कर जीआरपी को सौंप दिया। पकड़े गए तस्करों से 19 बोतल शराब बरामद हुई। आरपीएफ की स्पेशल विंग की टीम के सदस्य अजयपाल सिंह ने मुखबिर की सूचना पर निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस में चेकिंग के दौरान ट्रेन में सफर कर रहे दो युवकों को पकड़ लिया। तलाशी में उनके कब्जे से गोवा में बनी अंग्रेजी शराब की 19 बोतलें व एक क्वार्टर बरामद हुआ। पकड़े गए युवक हरियाणा के जिला सोनीपत थाना बरौध निवासी सुमित व एटा के थाना नयागांव के पुरानी खेरिया निवासी कौशलेंद्र सिंह हैं। पूछताछ में दोनों ने बताया कि गोवा में निर्मित शराब हरियाणा और दिल्ली में महंगे दामों पर बिकती है। दोनों युवकों को आरपीएफ की क्राइम विंग ने जीआरपी को सौंप दिया। शराब की कीमत करीब 8 हजार रुपये बताई गई है। कोसीकलां आरपीएफ प्रभारी गिर्राज प्रसाद मीणा ने बताया कि चेकिंग के दौरान ट्रेन में शराब पकड़ी गई।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
