हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। फरह में गुलाबी सर्दी के साथ प्रवासी पक्षियों का जोधपुर झाल पर आगमन होने लगा है। प्रवासी पक्षियों ने मथुरा के वेटलैंड्स पर अपना डेरा जमाना शुरू कर दिया है। प्रतिवर्ष नवंबर माह में यह स्थिति बनती थी, मगर इस बार अक्तूबर में ही प्रवासी पक्षियों ने जोधपुर झाल पर अपना आशियाना बना लिया है। बायोडायवर्सिटी रिसर्च एंड डवलपमेंट सोसाइटी के डॉ. केपी सिंह ने बताया सितंबर से शुरू हुआ प्रवासी पक्षियों का कुनबा अक्तूबर तक काफी बढ़ गया है। वहीं फरह क्षेत्र में यमुना नदी एवं छोटे-छोटे वेटलैंड पर नोर्दन पिनटेल, कॉमन टील, नोर्दन शोवलर, पाइड एवोसेट, केन्टिश प्लोवर, लिटिल रिंग्ड प्लोवर, रफ, ब्लैक-टेल्ड गोडविट, लिटिल स्टिंट, टैमिनिक स्टिंट, व्हाइट वेगटेल, यलो वेगटेल, कॉमन सेन्डपाइपर, बुड सेन्डपाइपर, कॉमन रेड शेन्क, स्पोटिड रेड-शेंक आदि सैकड़ो की संख्या में पक्षियों ने डेरा जमा लिया है।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
