• Sat. Apr 19th, 2025

जिंदा हैं कल्पतरु ग्रुप के डायरेक्टर जय किशन सिंह राणा…ये बता रहा है पुलिस का रिकॉर्ड

ByVijay Singhal

Apr 19, 2025
Spread the love
हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा के गांव चुरमुरा के रहने वाले जयकिशन सिंह राणा ने 2009 में कल्पतरु ग्रुप नामक चिटफंट कंपनी बनाई। चिटफंट में एफडी आरडी के माध्यम से कम समय में धनराशि दोगुना करने के नाम पर सैकड़ों से करोड़ों रुपये की धनराशि जमा कराई। शुरूआत में तो उसने लोगों के रुपये तय समय में दोगुने करके दिए, लेकिन बाद में निवेशकों के पैसे लौटाना बंद कर दिया। चिट फंट से प्राप्त करोड़ रुपये की धनराशि से उसने जमीन खरीदी और उस पर विला, फ्लैट की बुकिंग के नाम पर करोड़ों रुपये एकत्रित किए। रियल स्टेट का धंधा मंदा होने पर निवेशकों के रुपये लौटाना संभव नहीं हुआ तो वह अचानक गायब हो गया। ग्रुप के डायरेक्टर जयकिशन सिंह राणा समेत और उसके सहयोगियों के खिलाफ 2017 में सबसे पहला मुकदमा दर्ज हुआ। इसके बाद तो जैसे मुकदमों की कतार लग गई। पुलिस ने ग्रुप के डायरेक्टर जयकिशन सिंह राणा और उसके साथियों के खिलाफ कुल 46 केस दर्ज किए। इन 46 केसों में क्राइम ब्रांच को जांच करने में नौ साल लग गए। एसपी क्राइम अवनीश कुमार ने बताया कि जयकिशन सिंह राणा के सहयोगी किरन सिंह और जितेंद्र बोरा के हाथ न लगने पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई। इसके साथ ही दोनों की संपत्ति को कुर्क किया गया। जयकिशन सिंह राणा की चुरमुरा में 62 करोड़ की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है। आगरा में भी करोड़ों रुपये की संपत्ति कुर्क की है। पीएनबी बैंक उसके मकान को नीलाम कर चुकी है। अब कोर्ट में पैरोकारी कर आरोपियों को सजा दिलाई जाएगी।
7455095736
Vijay Singhal
Author: Vijay Singhal

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Reply

Your email address will not be published.