• Wed. Oct 29th, 2025

आगरा से दिल्ली जाने वाली 5 डिपो की बसें रुकेंगी आईएसबीटी

ByVijay Singhal

Oct 30, 2022
Spread the love
हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। आगरा से दिल्ली जाने वाली 5 डिपो की बसों का जयसिंहपुरा आईएसबीटी पर ठहराव होगा। इसके बाद यह बसें दिल्ली की तरफ आगे जा सकेंगी। ऐसा न करने वाले चालक और परिचालकों पर गाज गिर सकती है। ऐसे आदेश आरएम ने 5 डिपो के एआरएम को किए गए हैं।
करीब एक माह से गोकुल रेस्टारेंट के पास आईएसबीटी से बसों का संचालन शुरू हो गया है। बावजूद इसके बस के चालक और परिचालक अपनी मनमानी करके आईएसबीटी पर बसों का ठहराव नहीं कर रहे हैं। आगरा से सीधे यह बसें दिल्ली की तरफ फ्लाईओवर से होकर गुजर जाती हैं। इन बसों का ठहराव आईएसबीटी पर नहीं किया जाता। इसको लेकर गंभीर हुए आगरा आरएम अशोक कुमार ने 5 डिपो के एआरएम को सख्त निर्देश दिए हैं कि इन बसों को आईएसबीटी पर ठहराव करके ही दिल्ली की तरफ जा सकेंगी। फिलहाल आगरा से दिल्ली की तरफ जाने वाली बसों का आईएसबीटी पर ठहराव हो सकेगा। ऐसा न करने वाले चालक और परिचालकों पर कार्रवाई की जाएगी। इन डिपो की बसों का होगा ठहराव
-ताज डिपो, फोर्ट डिपो, फाउंड्री नगर, ईदगाह डिपो और बाह डिपो, आईएसबीटी से लगवाएंगे परिचालक मोहर, फिर कैश जमा होगा।
मथुरा। 5 डिपो की बसों के परिचालक जयसिंहपुरा आईएसबीटी पर रुककर मोहर लगवाएंगे। इसके बाद ही इन परिचालकों को कैश जमा हो सकेगा। बिना आईएसबीटी की मोहर के बिना इन परिचालकों को कैश जमा नहीं किया जाएगा। साथ ही इनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
आईएसबीटी पर लगाई छह कर्मियों की डॺूटी: संतोषआरएम ने 5 डिपो को जयसिंहपुरा आईएसबीटी पर बसों के ठहराव के आदेश दिए हैं। ऐसा न करने वाले चालक और परिचालकों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए ६ कर्मियों की आईएसबीटी पर डॺूटी लगा दी गई है। साथ ही एक सफाईकर्मी भी तैनात किया गया है।
-संतोष अग्रवाल, एसएस मथुरा डिपो
7455095736
Vijay Singhal
Author: Vijay Singhal

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Reply

Your email address will not be published.