हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। वृंदावन में गोशाला नगर स्थित परमेश्वरी देवी धानुका विद्या मंदिर में आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ब्रज प्रांत संघ शिक्षा वर्ग सामान्य में भाग ले रहे स्वयंसेवकों ने पथ संचलन किया। स्वयंसेवकों का जगह-जगह पुष्प व इत्र वर्षा कर स्वागत कर उत्साह वर्धन किया। इस दौरान हाथों में दंड, दिलों में राष्ट्रभक्ति संजोए कदम से कदम मिलाते हुए स्वयंसेवकों ने पथ संचलन कर सामूहिक एकता, अनुशासन का परिचय दिया।परमेश्वरी देवी धानुका विद्या मंदिर से शुरू हुआ पथ संचलन गोरे दाऊ जी, अटल्ला चुंगी गांधी मार्ग, विद्यापीठ, गोवर्धन गेट, बांकेबिहारी जी ,दाऊ जी तिराहा, वनखंडी तिराहा, अनाज मंडी होते हुए मथुरा पुलिस चौकीगेट, सीएफसी चौराहा , मिर्जापुर धर्मशाला , जयपुर मंदिर तराश मंदिर होते हुए विद्यालय पहुंचकर संपन्न हुआ। विभाग प्रचारक अरुण कुमार ने बताया कि वर्ग में 418 एवं 150 घोष शिक्षार्थी 26 मई से प्रतिदिन वर्ग साधना में लगे हैं। नगर में रामदरबार भी लगाया गया। इस दौरान श्रीराम-सीता व लक्ष्मण की झांकी लोगों का मन मोह रही थी। पथ संचलन में सर्वाधिकारी रवि मिश्रा, वर्ग पालक महावीर, वर्ग कार्यवाह रामवीर, प्रांत शारीरिक प्रमुख जितेंद्र कुमार, प्रांत सह घोष प्रमुख ललित कुमार, सह प्रांत प्रचार प्रमुख कीर्ति कुमार, वर्ग बौद्धिक प्रमुख प्रमोद, महानगर कार्यवाह विजय बंटा, जिला प्रचारक चंद्रशेखर, जिला संघ चालक दास बिहारी अग्रवाल,जिला कार्यवाह अरुण दीक्षित,महानगर सह कार्यवाह श्रीओम, सह जिला प्रचार प्रमुख विजय राघव आदि मौजूद रहे।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes