हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा के वृंदावन में नशे में धुत एक युवक का 3 घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला। परिक्रमा दे रहा युवक किसी तरह नाले में कूद गया। युवक को नाले में गिरा देख परिक्रमार्थियों की भीड़ लग गई। स्थानीय लोगों ने काफी प्रयास किया लेकिन जब सफलता नहीं मिली तब इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को रस्सी की मदद से बाहर निकाला। वृंदावन परिक्रमा मार्ग में उस समय लोगों की भीड़ जुट गई जब वहां निकुंज वन आश्रम के समीप नाले में लोगों ने एक युवक को गिरा देखा। करीब 8 फीट गहरे नाले में गिरे युवक को देख स्थानीय लोग उसे निकालने का प्रयास करने लगे लेकिन युवक नाले से बाहर ही नहीं निकल रहा था। कर्नाटक का रहने वाला युवक काशीनाथ कर्दम मथुरा वृंदावन दर्शन करने के लिए 2 दिन पहले आया था। सोमवार को एकादशी होने के चलते वह वृंदावन की परिक्रमा देने के लिए देर रात निकला। परिक्रमा देने के दौरान ही वह अचानक निकुंज वन आश्रम के समीप गहरे नाले में कूद गया। काशीनाथ को परिक्रमा के दौरान एक अज्ञात साधु चिलम लगाता हुआ मिला। काशीनाथ साधु के पास बैठ गया और उड़ाने लगा गांजा का धुआं। चिलम पीने के बाद काशीनाथ ने फिर से परिक्रमा शुरू की। करीब 2 किलोमीटर वह परिक्रमा मार्ग में चला होगा कि नशा उस पर हावी हो गया। काशीनाथ किसी तरह से नाले में गिर पड़ा। काशीनाथ को नाले में गिरा देख परिक्रमा दे रहे लोगों ने शोर मचाया तो स्थानीय लोग घरों से निकलकर बाहर आए। जिसके बाद युवक को नाले से निकालने का प्रयास शुरू किया गया। स्थानीय लोगों ने दो घंटे तक प्रयास किया लेकिन युवक नशे में इस कदर धुत था कि वह निकलने का नाम ही नहीं ले रहा था। जब स्थानीय लोगों को सफलता नहीं मिली तो उसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को निकालने के लिए रस्सी का सहारा लिया। जबकि एक पुलिस कर्मी नाले में उतरा। एक घंटे की मशक्कत के बाद नशे में धुत युवक को पुलिस कर्मियों ने रस्सी के सहारे युवक को नाले से बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया। जहां उसकी हालत सही होने पर छुट्टी दे दी गई। युवक को निकालने में सबसे बड़ी दिक्कत लोगों को उसकी भाषा के कारण आई। युवक कन्नड़ भाषा बोल रहा था जिसकी वजह से वह क्या कह रहा था कोई समझ नहीं पा रहा था।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
